

प्रेम संबंध में उलझा कर छोटी कोनी निवासी 22 वर्षीय राहुल धीवर नाबालिक को ले भागा था। नाबालिक कथित प्रेमिका के साथ वह लुक छुप कर पति-पत्नी की तरह रहने लगा। इधर लड़की के परिजनों ने कोनी थाने में इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी राहुल धीवर नाबालिक को लेकर टिकरापारा रायपुर में छुपा हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहुल के कब्जे से नाबालिक को छुड़ाया। राहुल को पता था कि लड़की नाबालिक है फिर भी वह शादी का झांसा देकर उसे भगाकर दिल्ली और रायपुर ले जाना चाहता था। इस दौरान उसने लड़की के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए, इसलिए पुलिस ने अपहरण और बलात्कार के साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी राहुल धिवर को गिरफ्तार कर लिया है।
