सस्ते में मोबाइल और लैपटॉप दिलाने के नाम पर कॉलेज कर्मचारी से ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सस्ते में मोबाइल और लैपटॉप दिलाने के नाम पर ठग ने ₹50,000 ठग लिए। ग्राम केंवतरा पचपेड़ी निवासी रजनीकांत पाटले संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में प्राइवेट कर्मचारी है। महाविद्यालय में ही गुंबर पेट्रोल पंप के पास, तोरवा निवासी हरिओम सिंह का आना जाना था, जहां उसकी पहचान रजनीकांत से हो गई। हरिओम ने उसे बताया कि उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसके माध्यम से वह सस्ते दाम पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचते हैं। रजनीकांत को मोबाइल और लैपटॉप की आवश्यकता थी। हरिओम सिंह ने सस्ते में लैपटॉप और मोबाइल दिलाने का झांसा दिया । दोनों के बीच ₹98,000 में लैपटॉप और मोबाइल का सौदा हुआ, जिसके पास फोन पे के माध्यम से हरिओम के मोबाइल नंबर में अलग-अलग दिन पहले ₹45000 और फिर ₹5000 ट्रांसफर कर दिया गया। कुछ दिनों बाद हरिओम सिंह और पैसे मांगने लगा, जिस पर रजनीकांत पाटने ने कहा कि पहले वह सामान की डिलीवरी करें, उसके बाद शेष रकम ले ले।

इस पर हरिओम के तेवर एकदम से बदल गये और उसने साफ कह दिया कि अब तो ना सामान दूंगा और ना ही पैसे लौटाऊंगा। और उसने ऐसा किया भी। जिसके बाद रजनीकांत पाटले ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपों को सही पाया और फिर धारा 420 के तहत बिलासपुर तोरवा से हरिओम सिंह को गिरफ्तार कर लिया , जिस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। ठगी का यह मामला इसी साल जनवरी माह का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!