ग्राम पंचायत सोनपुरी मे पीडीएस भवन का हुआ लोकार्पण
सीसी रोड मुक्ति धाम की हुई घोषणा

यूनुस मेमन

रतनपुर — मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के हाथों हुआ सीसी रोड का भूमि पूजन
कोटा विधानसभा के लिए आज का दिन सौगातों भरा दिन रहा ग्रामीणों की मांग हुई पूरी
तहसील बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सत्तीबहरा पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान! आश्रित ग्राम में पांच लाख रुपये के सी सी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन। जहाँ आज पन्द्रहवें वित्त जिला पंचायत की ओर से5 लाख रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। वहीं मंडी बोर्ड की ओर से भी जल्द सीसी रोड निर्माण की बात कृषि उपज मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला ने कही साथ ही मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रति एकड़ धान खरीदी सीमा को 20 क्विंटल किये जाने पर आभार जताया और आगामी विधानसभा चुनाव मे पुनः कांग्रेस सरकार बनाने का निवेदन किया
सीसीरोड के निर्माण को लेकर ग्रामीणों के बीच खुशी का माहौल है। इसी तारतम्य में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संदीप शुक्ला के द्वारा सोनपुरी में पीडीएस भवन का लोकार्पण किया गया सोनपुरी के सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीणों ने विभिन्न मांगे जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने रखी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने जल्द ही सभी मांगों को पूरी करने की बात कहते हुए क्षेत्र के विकास के संकल्प को दोहराया


इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि लोगों के द्वारा जिला पंचायत और मंडी अध्यक्ष का स्वागत किया गया तो कार्यक्रम के अंत में मंडी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी कुर्सी से उठकर उपस्थित जनसमूह का फूलों से स्वागत कर उनका मन मोह लिया मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला बच्चों को चॉकलेट बांटते दिखाई दिए कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कोटा संदीप शुक्ला,मंडी सदस्य लाला निर्मलकर, जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, सरपंच विजय कोल, गणेश कश्यप,रवि प्रताप सिँह, मनोज बाजपेई, उप सरपंच बेलगहना कपिल जायसवाल,शत्रुघ्न मरावी, रामप्यारी भानु सरपंच सोनपुरी, सुरेश तिवारी उप सरपंच, संतोष तिवारी देवी प्रसाद भानु, गौतम मरावी, हैप्पी गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,मोनू दास मानिकपुरी, मनमोहन दास, सुखसागर दास, रविराज रजक, धर्मराज उइके, लवकेश पैकरा, रामसिंह पैकरा, कमल दास, पवन सिँह, महेंद्र यादव, सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!