
आलोक मित्तल

गुरुवार शाम को पुलिस विभाग द्वारा तबादला सूची जारी की गई, जिसमें बिलासपुर शहर और देहात के कई पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ। एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा जारी तबादला सूची में 2 टीआई लाइन में भेज दिए गए तो वहीं पूर्व accu चीफ हरविंदर सिंह की वापसी हुई है। प्रशासनिक सर्जरी कर उन्हें हिर्री थाने का कमान सौंपा गया है। गुरुवार शाम जारी पुलिस विभाग की तबादला सूची में जिला विशेष शाखा प्रमुख हरविंदर सिंह को हिर्री थाने का प्रभार दिया गया है, तो वही हिर्री थाना प्रभारी सुनील कुर्रे लाइन भेज दिए गए हैं। उनके अलावा कोनी थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को भी रक्षित केंद्र भेजा गया है। रक्षित केंद्र से कृष्णकांत सिंह को रतनपुर थाने का प्रभार दिया गया है। तोरवा थाना प्रभारी उत्तम साहू को कोटा भेजा जा रहा है। कोटा थाने के प्रभारी दिनेश चंद्र अब चकरभाठा थाना संभालेंगे। चकरभाटा थाना देख रही भारती मरकाम को महिला थाने का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षको को भी एक थाने से दूसरे थाने भेजा गया है। पुलिस तबादला सूची में लंबे वक्त बाद हरविंदर सिंह को किसी थाने की जिम्मेदारी मिली है , तो वही उत्तम साहू शहर से देहात भेजे गए हैं। सुनील कुर्रे और सुखनंदन पटेल रक्षित केंद्र भेज दिए गए। सुनील तिर्की को अस्थाई रूप से तोरवा थाने का प्रभार दिया गया है। देखिए पूरी सूची

