हनुमान भक्तों के उत्साह में भगवा मय हुआ बिलासपुर, इस ओर से उस छोर तक भंडारे का आयोजन, पूरे शहर में केवल हनुमान की गूंज, निकली भव्य शोभायात्रा

भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के भक्तों ने उनकी जयंती पर बता दिया कि भक्ति की शक्ति क्या होती है। वर्ष भर में यूं तो सैकड़ों त्यौहार और पर्व मनाए जाते हैं, लेकिन जो अपार उत्साह और उमंग हनुमान जयंती पर दिखाई पड़ा, वह दुर्लभ है। साल दर साल हनुमान भक्तों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। इस हनुमान जयंती पर बिलासपुर के इस ओर से उस छोर तक यही उत्साह नजर आया।


श्री राम के परम भक्त बजरंगबली रुद्र के ग्यारहवें अवतार हैं, जिनका जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को हुआ था। कुछ स्थानों पर कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भी हनुमान जयंती के रूप में माना जाता है। चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जन्म उत्सव के रूप में मनाया गया। इसकी तैयारी पिछले कुछ दिनों से की जा रही थी। पूरे शहर को भगवा रंग के तोरण और भगवा ध्वज से पाट दिया गया। जगह जगह भगवा सजावट की गई। हनुमान जयंती पर सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का क्रम आरंभ हो गया। सुबह से ही मारुति नंदन के दर्शन और पूजन के लिए भक्त मंदिरों में पहुंचे लगे, जिसके पश्चात भंडारे का आरंभ हुआ। हर दो कदम पर भंडारे का आयोजन किया गया। पूरे शहर में भगवान राम, बजरंगबली और हिंदुत्व के गीत दिन भर गूंजते रहे।

इस दौरान जगह-जगह भंडारा लगाकर शरबत, फल खीर पूरी ,मिष्ठान, आइसक्रीम आदि का वितरण किया गया। पुराना पावर हाउस चौक, तोरवा, जगमाल चौक ,गांधी चौक, जूना बिलासपुर, कोतवाली चौक, तेलीपारा, तिलक नगर , सत्यम चौक आदि स्थानों पर हनुमान भक्तों का उत्साह देखते ही बना ।

हनुमान जयंती पर हर वर्ष की भांति इस बार भी बुधवारी बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जहां पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की उपस्थिति में पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा आरंभ हुई। जीवंत झांकी, डीजे और हाथों में भगवा ध्वज लिए शोभायात्रा में हनुमान भक्त बुधवारी बाजार से तोरवा थाना होते हुए गुरु नानक चौक पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा पर पुष्प और गुलाब जल की वर्षा की गई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद, शरबत, आइसक्रीम, फल कोल्ड ड्रिंक आदि का वितरण किया गया। यहां से शोभायात्रा आगे बढ़ी तो दयालबंद में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और उनके समर्थकों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। जहां से शोभायात्रा गांधी चौक ,कोतवाली चौक से तेलीपारा होते हुए पुराना बस स्टैंड, सीएमडी कॉलेज चौक, तार बाहर होते हुए वापस पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

इस दौरान हजारों की संख्या में हनुमान भक्त इस शोभायात्रा में शामिल हुए, जिसमें बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ललित मखीजा, जिला प्रमुख दीपक सोनी, नवल वर्मा आदि शामिल थे।

शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव पर दिनभर आयोजनों का क्रम चलता रहा । मंदिर में पूजा अर्चना और आरती का दौर सुबह से शाम तक चला। इस अवसर पर जगह-जगह हर दो कदम पर लगाए गए भंडारे के माध्यम से खूब भोग प्रसाद वितरित किया गया। पूरा शहर भगवा मय और हनुमान भक्ति में लीन नजर आया।
हिंदू नव वर्ष और रामनवमी के बाद हनुमान जयंती पर भी सनातनियों का उत्साह देखते ही बना। पूरे बिलासपुर में इस दिन असंख्य आयोजन हुए, किसने सिद्ध किया कि हनुमान जयंती ही सबसे बड़ा जनपर्व है।

इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। वे शहर के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में भी पहुंचे और राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। इस अवसर पर उन्होंने भोग प्रसाद का वितरण भी किया

हनुमंत जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा का पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने किया स्वागत

हनुमान जयंती के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति आयोजित भव्य शोभा यात्रा का पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल जी ने जगमल चौक में कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं रुद्रा अवतार हनुमान लला से शहर वासियों एवं देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य कल्याण की प्रार्थना करते हुए हनुमान जयंती के पर्व की बधाई दी। श्री अमर अग्रवाल ने जेल रोड स्थित हनुमान मंदिर में में हनुमंत जन्मोत्सव के अवसर पर दुग्ध अभिषेक एवं पूजन में भी शामिल हुए।

आज के शोभायात्रा स्वागत हेतु अशोक विधानी,उदय मजुमदार, नीमा जीवनानी,चीनी बुटी गंगोत्री, दीपक सिंह,रोहित मिश्रा,रजनी यादव,प्रभा तिवारी,लोकेश्वरी राठौर,साहिल भाभा, साहिल कश्यप के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!