मस्तूरी वाहन चोरी रोकने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन , ग्रामीणों ने कहा बाजार के दिन हो रही सबसे ज्यादा चोरी

मस्तूरी : तेजी से बढ़ने लगी वाहन चोरी की वारदातों ने आम लोगों के जेहन में असुरक्षा का भाव उपजा दिया। एक के बाद एक हो रही वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इन वारदातों ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में इस समय वाहन चोर गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जहां रोजाना मस्तूरी के किसी ना किसी स्थान से वाहन चोरी होने की घटना सामने आ रही है इन्हीं समस्याओं को लेकर मस्तूरी के ग्रामीणों व व्यापारी संघ ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर वाहन चोरी रोकने की मांग की ।

बाजार के दिन होती है सबसे अधिक चोरी

उक्त विषय में मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी में सोमवार व शुक्रवार बाजार के दिन सबसे अधिक वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिस पर लगाम लगाने पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है । बता दें कि सोमवार व शुक्रवार को मस्तूरी में साप्ताहिक बाजार भरता है जिसमें आसपास के करीब 25 से अधिक ग्रामों के ग्रामीण बाजार खरीदी करने यहां पहुंचते हैं इस दौरान भीड़ का माहौल होता है जिसका लाभ उठाकर चोर गिरोह बाइक चोरी कर फरार हो जाता है ।

विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग
मस्तूरी के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन में मस्तूरी में पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की है ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन पत्र के माध्यम से कहा है कि पुलिस अन्य जिलों की तर्ज पर स्पेशल टीम बनाकर बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए।

अब तक चोरी हुई कुछ बाइको की जानकारी
मामला 1
बाइक मालिक – लक्ष्मी दास मानिकपुरी
पंजीकरण संख्या। – सीजी10एके2179
मॉडल का नाम – पैशन प्रो
पंजीकरण वर्ष- 2017
रंग – काला
इंजन नं.- HA10ACHHI61085
चास्सिस संख्या। – MBAHAR189HHL28507
चोरी दिनांक व स्थान – 24/03/2023 घर के सामने गुरुकुल मस्तूरी

मामला 2
बाइक मालिक – अनिल कुमार
पंजीकरण संख्या। – सीजी10एनसी5475
मॉडल का नाम – एचएफ डीलक्स
पंजीकरण वर्ष- 2013
रंग – नीला और काला
इंजन नंबर- HA11EFD9J22342
चास्सिस संख्या। – एमबीएलएचए11ईडब्ल्यूडीएसजे16114
चोरी दिनांक और स्थान – 20/03/2023 दोपहर 1:40 घर के सामने
मोबाइल नहीं है। –

मामला 3
बाइक मालिक – महा सिंह पोर्ते
पंजीकरण संख्या। – सीजी 10AG3534
मॉडल का नाम – एचएफ डीलक्स
पंजीकरण वर्ष- 2017
रंग – नीला और काला
इंजन नंबर- HA11ENHGC11158
चास्सिस संख्या। – एमबीएलएचएआर202एचजीसी07528
चोरी दिनांक व स्थान – 20/02/2023 को दोपहर 2 बीजे, दुकान के सामने मल्हार रोड मस्तूरी
मोबाइल नहीं है। –

मामला 4

बाइक मालिक – प्रकाश कुमार अवस्थी
पंजीकरण संख्या। – सीजी10ईपी2616
मॉडल का नाम – सीबी शाइन
पंजीकरण वर्ष- 2012
रंग – ग्रे
इंजन नंबर- JC36E2641488
चास्सिस संख्या। – ME4JC36CAC8411968
चोरी दिनांक व स्थान – 25/11/2022 घर के सामने पुराना बाजार मस्तूरी
मोबाइल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!