भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति की बैठक, गांव- गांव चलो , घर-घर चलो अभियान को लेकर दिए गए निर्देश

भारतीय जानता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ज़िला बिलासपुर कार्यसमिति की बैठक मुख्य अभ्यागत श्री धरम लाल कौशिक जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व श्री भूपेन्द्र सवन्नी जी प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ खिलावन साहू जी ज़िला प्रभारी श्री लखनलाल साहू जी पूर्व सांसद श्रीमती हर्षिता पांडेय जी पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत जी भाजपा ज़िला अध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक जी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा बिलासपुर के गरिमामयी उपस्थिति में भारत माता, डॉ श्यामाप्रशाद मुखर्जी प. दीनदयाल उपाध्याय के तश्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
मंच में उपस्थित सभी अतिथियों व पधादीकारियों का पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ से ज़िला मोर्चा के पदाधिकरियो ने स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के फोल्डर, पोस्टर का विमोचन किया गया।
स्वागत उद्बोधन के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ज़िला बिलासपुर के ज़िला अध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक ने बताया की भाजपा के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक गाँव गाँव चलो घर घर चलो अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम की विशेष मार्गदर्शन व रूप रेखा तैयार करने हेतु विशेष बैठक आयोजन किया गया है साथ उन्होंने कहा कि केंद्र कि नरेंद्र मोदी सरकार की जानकल्याण कारी योजनाओं को पत्रक व पोस्टर के माध्यम से गाँव गाँव घर घर जन जन तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी हम सभी भारतीय जानता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओ की है ।


बैठक को संबोधित करते हुए मा धरमलाल कौशिक जी ने कहा की केंद्र के भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया साथ ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा को सांविधानिक अधिकार दिया वि 27 केंद्रीय मंत्री बना कर पिछडा वर्ग को सम्मानित किया है ।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने की पिछड़ा वर्ग समाज के लिए मोदी जी 9 वर्षों में ऐसे अनेकों काम किए है जिनसे पिछड़ा वर्ग समाज को फ़ायदा हुआ ।
पूर्व सांसद श्री लखनलाल ने कहा कि मोर्चा के सभी कार्यकर्ता समाज के प्रत्येक घर घर में जाकर के मोदी जी की उपलब्धियों को बतायेंगे ।
डॉ खिलावन साहू जी ने कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का कुशासन पिछड़ा वर्ग के साथ छल करना आरक्षण् के नाम पर केवल वि केवल छलावा करना और इसके ख़िलाप जी व्यक्ति कोर्ट गया है उसको आयोग का चेयरमेन बनाना यह पिछड़ो का अपमान है इन बातो को घर घर पहुँचाया जायेगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ज़िला के संयोजक शैलेंद्र यादव सह संयोजक यदुराम साहू राजेंद्र साहू को ज़िम्मेदारी दिया गया व प्रत्येक मंडल अध्यक्ष को मंडल प्रभारी व संयोजक सह संयोजक की दल बनाया साथ ही विधानसभा प्रभारी बिल्हा श्री संतोष कुमार वर्मा बिलासपुर उमेश यादव बेलतरा धर्मेंद्र चंद्राकर कोटा सू श्री सुनीता मानिकपुरी मस्तूरी रमेश जयसवाल तखतपुर राजेंद्र कुमार साहू को बनाया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मा धरमलाल कौशिक जी श्री भूपेन्द्र सवन्नी जी श्री लखनलाल साहू जी श्रीमती हर्षिता पांडेय जी डॉ खिलावन साहू जी रामदेव कुमावत जी सूश्री सुनीता मानिकपूरी जी मोहित जायसवाल जी घनस्याम कौशिक जी कृष्णकुमार कौशिक अश्वनी यादव श्रीमती रुखमणी कौशिक कन्हैया यादव उमेश जायसवाल संतोष वर्मा रमेश जायसवाल शैलेंद्र यादव यदुराम साहू लालजी यादव राजेंद्र साहू धर्मेंद्र चंद्राकर सुनील श्रीवास मेलूराम देवेश सोनी सपन विरले नवल वर्मा संजय पटेल पदुमलाल कौशिक संतोष यादव विनोद केसर निशांत सोनी अजीत राम पटेल नरोत्तम श्रीवास कृष्णकुमार यादव भारत लाल कश्यप महेंद्र कुमार राजू महाराज सिह नायक डॉ जमुना कौशिक मोहन लाल श्रीवास बीरज यादव राजकुमार मानिकपुरी संदीप यादव मनोज कश्यप रमेश कुमार विशेषर श्रीवास श्यामरतन कश्यप मनोज यादव जलेश्वर कौशिक केदारनाथ साहू अश्वनी कुमार केवर्ट मनोज कुमार यादव कामताप्रसाद वर्मा इंद्रजीत सिंह चौधरी सूरज पटेल देवचरण यादव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र यादव व आभार यदुराम साहू ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!