
आलोक मित्तल


बिलासपुर नगर निगम में शामिल नए जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय जमीनों के बंदरबांट के विरोध में आज बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उच्च स्तरीय जांच व दोषी अधिकारी- कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।

दरअसल, सीमा विस्तार के साथ मोपका, चिल्हाटी क्षेत्र नगर निगम में शामिल हुआ है। निगम में शामिल होने के बाद से क्षेत्र की बेशकीमती शासकीय जमीन भू माफियाओं के निशाने पर है। लगातार अवैध कब्जा और शासकीय जमीनों के बंदरबांट की शिकायत सामने आ रही है। निस्तार पत्रक में दर्ज शासकीय भूमि पर पट्टा जारी कर दिया जा रहा है और अवैध कब्जा किया जा रहा है। अधिकारी विधि विरुद्ध आदेश पारित कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि, घास, गोचर के साथ छोटे बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज और सामुदायिक उपयोग व खेल मैदान तक में तेजी से अवैध कब्जा किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने मामले की शिकायत व सीएम, कलेक्टर, एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और शासकीय जमीनों का बंदरबांट रोकने की मांग के साथ आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
