
आलोक
बिलासपुर क्षेत्र में ट्रेन में हुई करीब सवा दो लाख रुपये की चोरी के मामले में लंबे वक्त से वांछित नट गिरोह के सदस्य को बिहार के बख्तियारपुर से गिरफ्तार करने में रेलवे पुलिस को कामयाबी मिली है। लंबे वक्त से रेलवे पुलिस पटना के पास स्थित बख्तियारपुर में रहने वाले नट गिरोह के शातिर चोर संजय राठौर की तलाश कर रही थी जिसके पास से पुलिस ने ₹13000 भी जप्त किए हैं। उसके खिलाफ बिलासपुर क्षेत्र में चोरी के दो मामले दर्ज हैं। उसे बिहार से गिरफ्तार कर लाया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी का माल बेचकर हासिल किए ₹13000 उससे जप्त किये है साथ ही उसके खिलाफ आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है।
