बिलासपुर, कमिश्नर डॉ.संजय अलंग ने आज संभागायुक्त कार्यालय के सभागार में सेवानिवृत्त हुए जिले के 13 अधिकारी-कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के ही दिन पीपीओ आदेश वितरित किया। उन्हें अगले माह से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। ये सभी अधिकारी-कर्मचारी सरकार के विभिन्न विभागों में अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरान्त आज सेवानिवृत्त हुए हैं। कमिश्नर डॉ. अलंग ने पीपीओ और जीपीओ आदेश सौंपते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि आज बिलासपुर संभाग से 31 अधिकारी कर्मचारी रिटायर्ड हुए हैं जिन्हें संबंधित जिला कार्यालय में आज ही पीपीओ आदेश सौंपा गया है। कमिश्नर ने त्वरित कार्यवाही के लिए संभागीय कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय के संयुक्त संचालक श्री आर.के. पटेल सहित पूरी टीम को बधाई दी है। बिदाई समारोह में बिलासपुर आई जी श्री बीएन मीणा, सीसीएफ श्री नारायण चंदेल, अपर कमिश्नर श्री के.एल चौहान, डिप्टी कमिश्नर श्री अखिलेश साहू, श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कमिश्नर डॉ. अलंग ने कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ आदेश का मिलना निश्चित रूप से अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय अपने-अपने विभाग को दिया है। उन्होंने स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने अपनी लंबी सेवा अवधि के चुनिंदा अनुभव भी साझा किए। कमिश्नर डॉ.अलंग ने जिन कर्मचारियों को पीपीओ आदेश जारी किये उनमें श्री धन्नूलाल बंजारे हेडमास्टर तखतपुर ब्लॉक, श्री हरनारायण दुबे व्याख्यता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकण्डा, श्री गेंदूसिंह उईके हेडमास्टर विकासखण्ड बिल्हा, श्रीमती मीना बजौरिया उच्च श्रेणी शिक्षक बिल्हा ब्लॉक, श्री धु्रव प्रसाद पाण्डेय निज सहायक जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर, श्री विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव वन विभाग, श्री अवधेश कुमार नापित उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बुढ़ीखार, श्री शेषनारायण गुप्ता हेडमास्टर मस्तूरी ब्लॉक, श्री कंवल सिंह सिदार आरक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर, श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि बिलासपुर, श्री सिलाप यादव वन चौकीदार वनमण्डलाधिकारी कार्यालय, श्री अजीत कुमार ताम्हण कार्यालय कार्यापालन अभियंता विद्युत यांत्रिकी एवं श्री हरनारायण पाठक प्रधान आरक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर शामिल है।