
आलोक मित्तल

कोयला लदान की वजह से जोन में लगाता यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द करने के विरोध में रविवार को छत्तीसगढ़ जोन युवा संघर्ष समिति ने इस फैसले का विरोध करते हुए पुतला दहन किया । पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी हो रही है । हालात सुधरने की बजाय लगातार बदतर हो रहे हैं , जिससे आने वाले त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है इसलिए समिति ने राधवेंद्र राव सभा भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द ही सभी ट्रेनों का परिचालक आरंभ किया जाए अन्यथा भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर अभय नारायण राय, महेश दुबे टाटा बाटू सिंह समीर अहमद आदि मौजूद रहे।