31 मार्च को कांग्रेस के अनुषांगिक संघठनो युवा कांग्रेस, एनएसयूआई महिला कांग्रेस ,सेवादल द्वारा शाम 6.00 बजे ,गांधी प्रतिमा से देवक़ीनन्दन चौक तक लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च निकाला जाएगा ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार अब तानाशाह बन कर विपक्षी पार्टियों के नेताओ को परेशान कर रही है ,कभी ईडी ,सीबीआई , आईटी भेज कर जेल में डाल दिया जा रहा ,आज पत्रकार भी सुरक्षित नही है,उन्हें छोटी छोटी घटनाओ को लेकर पत्रकारों को भी जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत डाला जा रहा है, जिसका ताजातरीन घटना अपने मित्र अडाणी स्कैम को संसद में उठाने का खामियाजा राहुल गांधी जी को सदस्यता गंवा कर चुकानी पड़ी ,आज देश विषम परिस्थिति गुजर रहा है ,जिसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विफल आर्थिक नीति और मित्र अडाणी को विश्व का सबसे बड़ा उद्योग पति बनाने की सोच है ,जिसके विरोध में लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च निकाला जा रहा है ,
अतः मशाल जुलूस में
प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव, विधायक, निगम,मण्डल,बोर्ड,आयोग, अपैक्स बैंक, ज़िला सहकारी बैंक के पदाधिकरी, महापौर, ज़िला पंचायत ,अध्यक्ष, अरपा बेसिन प्राधिकरण,मंडी के पदाधिकारी,ज़िला कांग्रेस कमेटी,शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,निर्वाचित जन प्रतिनिधि, ज़िला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,एमआईसी सदस्य, पार्षद गण, एल्डरमेन, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के निर्वाचित प्रतिनीधिगण,सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई ,आईटी सेल-सोशल मीडिया के पदाधिकारी सहित मोर्चा,विभाग,प्रकोष्ठ व अन्य अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन ,कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे है।