आकाश दत्त मिश्रा
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा, युवा मोर्चा के साथ विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तोरवा थाना पहुॅचकर मोदी जाति को अपशब्द गाली और धमकी देने वाले देवरीडीह निवासी आरोपी सरवर खान के विरूद्ध थाने में पत्र सौंपकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है और कहा है कि थाना तोरवा ने आरोपी को केवल धारा 151 प्रतिबंधित करने की धारा में जेल भेजा है जो आधी अधूरी कार्यवाई है, चालानी कारवाई करना चाहिए एफआईआर दर्ज हो 2-4 लोगों के बयान ले और विधिवत् मजिस्ट्रेट के कोर्ट में चार्जशीट पेश करना चाहिए, जिससे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
आपको बता दें कि बिलासपुर के देवरीडीह में रहने वाले ऑटो चालक सरवर खान ने सोशल मीडिया फेसबुक में राहुल गांधी का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक अपशब्द लिखे थे। साथ ही उसने यह भी लिखा था कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। जिसके बाद कई संगठनों द्वारा इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। मगर पुलिस ने केवल धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। इसे लेकर शिकायत कर्ताओ में आक्रोश है। आरोपी देवरीखुर्द का पूर्व पंच भी रह चुका है। ऐसी जहरीली सोच रखने वाला व्यक्ति स्कूली बच्चों को अपने ऑटोरिक्शा में छोड़ने स्कूल जाता है। अब अभिभावकों को यह फैसला करना होगा कि क्या ऐसे व्यक्ति के साथ अपने बच्चे को भेजना सुरक्षित है ?
इस मौके पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, जिला संयोजक राकेश मिश्रा, सहसंयोजक अमित सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू रजक, मुकेश राव, नीतिन छाबड़ा, करण पाण्डेय सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।