बेलगहना क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर युवक लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इसी वजह से नाबालिक प्रेग्नेंट हो गई। योगेश कुमार यादव खुद अभी 19 साल का भी नहीं हुआ है लेकिन वह बलात्कार का आरोपी जरूर बन चुका हैं। बेलगहना चौकी क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की नाबालिक की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी का प्रेम संबंध सोनपुरी चौकी बेलगहना मैं रहने वाले योगेश कुमार यादव से है। योगेश पिछले 2 सालों से उसे शादी करने की बात कहकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा है, जिसके कारण नाबालिक गर्भवती हो गई। कानूनन दोनों ही शादी करने के योग्य भी नहीं है ।क्योंकि लड़का 18 वर्ष 10 माह का और लड़की 17 साल की ही है। योगेश चाहे तो भी शादी नहीं कर सकता।

इसकी शिकायत पुलिस में होने के बाद पुलिस ने बलात्कार के आरोप में योगेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। योगेश ने नाबालिक से वादा किया था कि वह उसके साथ शादी करेगा। इसी वायदे के भरोसे दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनते रहे। अगर योगेश और नाबालिग किशोरी आपस में विवाह करते हैं तो भी वह कानून के नजरिए से अपराधी बन जाएंगे। और अब जब योगेश ने उससे शादी नहीं की तो भी वह बलात्कार का आरोपी बन गया। ग्रामीण युवकों को समझना होगा कि नाबालिग के साथ प्रेम संबंध, उसे भगाकर ले जाने, उससे शारीरिक संबंध बनाने का नतीजा केवल जेल होता है और इससे बचने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!