आकाश
जहां लोभ हैं, वहां पाप है। पाप ही नहीं बल्कि विनाश भी है। अक्सर सुनने में आता है कि युवतियों को शादी का झांसा देकर लोग अपने मंसूबे पूरे कर लेते हैं। इस अपराध के पीछे महिला का दोष यह है कि वह आखिर ऐसे प्रलोभन के चक्कर में पड़ती ही क्यो है। मुंगेली जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला आया है। मध्यप्रदेश में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर युवक उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पता चला कि लालपुर में रहने वाला मतंग जयसवाल कमला नगर भोपाल में रहता था। इसी दौरान उसकी पहचान पीड़ित युवती से हुई। दोनों के बीच कथित रूप से प्रेम संबंध बने और मतंग उर्फ गोलू ने उससे विवाह करने का वादा किया। इसके बाद मतंग जायसवाल उसे लेकर अपने दोस्त भास्करा चौकी डिंडोरी थाना चिल्फी मुंगेली पहुंचा। यहां वह 10 से 12 दिन ठहरा । इस दौरान वह लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ बलात्कार की शिकायत मध्यप्रदेश में दर्ज कराई । मध्य प्रदेश से केस डायरी प्राप्त होने के बाद चिल्फी थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने मामले को गंभीरता से लिया और आला अधिकारियों को सूचित करते हुए आरोपी मतंग जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। बलात्कार में उसका साथ देने वाले उसके दोस्त और सह आरोपी अजय साहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फी सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक देवीचंद नवरंग, तिलेश्वर साहू और प्रफुल्ल सिंह ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।