
प्रवीर भट्टाचार्य

श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद बिलासपुर में गुरमत कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें 170 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया है यह कैंप विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए खोज विचार टीम पटियाला द्वारा भगवान सिंह खोजी गुरदयाल सिंह गुरमीत कौर एवं उनकी पूरी टीम द्वारा उनकी निगरानी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस कैंप में मुख्यतः सिक्स विरसा शब्द कीर्तन लेक्चर कविताएं अक्षर ज्ञान एवं सिख धर्म की पूरी जानकारी रहत मर्यादा सेवा सिमरन आदि बच्चों को सिखाया जा रहा है जिसमें उचित रूप से स्मार्ट क्लासेस लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है इस पांच दिवसीय कैंप का समापन 26 तारीख को रात को विशेष दीवान सजा कर दिया जाएगा जिसमें साध संगत के लिए उचित लंगर का भी प्रबंध किया गया है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल हर साल यह विशेष कक्षाएं अपने समाज के बच्चों को अपने सिख विरसा सीख विरसा उनका इतिहास जानने के लिए करवाती है जिसके साथ साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए गुरुद्वारे पर बच्चों के आकर्षक खेलकूद पिकनिक का भी प्रबंध किया गया

7 साल बच्चों को नाश्ता लंगर प्रसाद दी दिया जाता है इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूरी टीम अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गांधी मनदीप सिंह गंभीर जगमोहन सिंह अरोड़ा सुरेंद्र सिंह छाबड़ा महेंद्र सिंह हरजीत सिंह सलूजा जसबीर सिंह गांधी जगदीप सिंह मक्कड़ अमनदीप सिंह होरा एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल की पूरी टीम अध्यक्ष रोमी सलूजा हरमीत कौर गंभीर मनप्रीत कौर मक्कड़ रविंदर कौर छाबड़ा प्रिंसी छाबड़ा डॉली गंभीर दलजीत कौर सभी कार्यरत हैं
