

नशे के चंगुल से आम आदमी को बाहर करने, खासकर बच्चों को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने के लिए बिलासपुर पुलिस निजात अभियान चला रही है
पिछले दिनों बिलासपुर में एक ऐसी घटना घटी जिससे यह साबित हुआ कि नाबालिग ना सिर्फ नशा कर रहे हैं बल्कि उन्हें आसानी से नशा करने के लिए सामान उपलब्ध हो रहा है। भले ही यह कानूनी तौर पर अपराध हो लेकिन किसी भी दुकान से आसानी से कोई भी नाबालिक नशीला पदार्थ खरीद सकता है। इसे देखते हुए कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है। पुराना बस स्टैंड सूर्य होटल के नीचे पान ठेला संचालित करने वाले आरके बूट हाउस गली तेलीपारा निवासी चंदन केसरवानी के खिलाफ पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।आरोप है कि चंदन केसरवानी नाबालिक बच्चों को जर्दा युक्त गुटखा, पान मसाला, सिगरेट बेच रहा था।
