थाना रतनपुर पुलिस ने चोरी के फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुर्सी-पंखा-तखत बरामद

यूनुस मेमन

रतनपुर (बिलासपुर)। थाना रतनपुर पुलिस ने फार्म हाउस में हुई चोरी के मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामानों की बरामदगी की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 नग सीलिंग पंखा, 3 नग कुर्सी और 2 नग तखत बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर 2024 को प्रार्थी शिवकुमार राज निवासी सॉधीपारा रतनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खुटाघाट रतनपुर के पास स्थित दो अलग-अलग फार्म हाउस से टुल्लू पम्प, दीवान, वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, केबल वायर, कुर्सी, तखत, पंखा और खेत में लगे सबमर्सिबल पम्प अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं।

मामले में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी। इससे पहले दो आरोपी पुरूषोत्तम पटेल (निवासी खुटाघाट) और जयकिशन साहू (निवासी भरारी) को गिरफ्तार कर चोरी गई सामग्री बरामद की जा चुकी थी।

अब इस मामले में फरार चल रहे आरोपी संजय उर्फ मोटू पटेल (30 वर्ष) और गंगाराम उर्फ पक्का पटेल (27 वर्ष), दोनों निवासी सॉधीपारा रतनपुर को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया, जिसके आधार पर उनके कब्जे से मशरूका जब्त कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक महेन्द्र नेताम और सुदर्शन मरकाम की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!