
यूनुस मेमन


होली से पहले ही वाहनों की सतत जांच ,शहर और गांव में पुलिस का मार्च पास्ट और होली के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती ने इस पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने में सहायता प्रदान की। हर त्यौहार की तरह होली पर भी पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। जब सबने खूब धूमधाम से होली मना ली तो उसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने थाना परिसर में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर संगीत की धुन पर थिरकते हुए होली मनाई। बिलासपुर के साथ रतनपुर में भी पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को होली खेली ।

होली पर्व को शांति पूर्वक निपटाने के बाद गुरुवार को थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने जम कर होली मनाई। पुलिस कर्मियों ने इस दौरान जमकर रंग खेला। अबीर गुलाल उड़ाते हुए गुलाबी,हरे व लाल रंग से सराबोर होकर पुलिस कर्मियों ने खूब डांस किया। उन्होंने साथियों के साथ जमकर डांस किया।रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने अबीर गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाई दी।
