
यूनुस मेमन

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर-कोरबा मार्ग पर स्थित नवापारा बाईपास के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह के समय हुई जब महिला सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन चालक हादसे के बाद बिना रुके मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही की। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शव को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरचुरी में सुरक्षित रखवाया गया है, ताकि पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जा सके।
पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके।
रतनपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान या घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे मृतका के परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।
इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएं, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
