

बुराई के अंत एवं सत्य एवं हरीभक्ति की जीत के पर्व होली पर बिलासपुर में जगह-जगह होलिका का दहन किया गया। इस वर्ष बिलासपुर में अधिकांश स्थानों पर गोबर से निर्मित कंडों से तैयार होली जलाई गई । कंडो से निर्मित होली में होलीका और भक्त पहलाद की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना के पश्चात होलिका में अग्नि प्रवेश कराई गई । लोगों ने मंत्रोच्चार के साथ होलीका की परिक्रमा की और फिर होलिका दहन के पश्चात होलिका की राख से तिलक लगाकर एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी । हाईकोर्ट रोड बिलासपुर स्थित आशीर्वाद वैली में एक परिवार की तरह सभी ने मिलजुलकर होलिका दहन किया और सभी के मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया।

होलिका दहन में लोगों को विश्वास रहता है कि संसार से बुरे विचार – कपट – ईर्ष्या जैसी बुरी शक्तियां सभी के कल्याण के लिए होलिका के साथ दहन हो जाती हैं।इसी परिपाटी में शहर में जगह जगह होलिका दहन किया गया।

कॉलोनी के पदाधिकारियों ने बताया कि आशीर्वाद वैली में पिछले चार सालों से लगातार सभी एक परिवार की तरह ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और एक दूसरे के लिए मंगलकामना करते हैं।
