

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तारतम्य में पंजाबी मानव सेवा समिति एवं लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा नारी शक्ति का सम्मान किया गया। जिन का मानना है कि एक स्त्री ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए । आज महिला घर ही नहीं समाज के हर क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही है। इसी भावना के साथ पंजाबी मानव सेवा समिति और लायंस क्लब द्वारा पुलिस विभाग में विभिन्न क्षेत्रों में शहर की प्रशासनिक व्यवस्था, निजात अभियान के तहत नशा मुक्ति हेतु महत्वपूर्ण कार्य कर रही आईपीएस नगर अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार, डीएसपी बिलासपुर मंजू लता और कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कमिश्नर ऑफिस में कार्यरत स्मृति तिवारी का सम्मान किया गया। इस मौके पर पंजाबी मानव सेवा समिति के संरक्षक सुरेंद्र सिंह गुंबर, अध्यक्ष एवं लायंस क्लब सर्विस चेयरपर्सन मनजीत सिंह अरोड़ा, लायन नरेश लिखमनिया, रमेश अग्रवाल, विमल केडिया आदि मौजूद रहे।

