चैत्र नवरात्र के पुण्य अवसर पर सरकंडा श्री पितांबरा पीठ में प्रभु श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जुटेंगे देशभर के संत, अभी से तैयारी आरंभ

सरकंडा श्री पितांबरा पीठ में आगामी बासंती नवरात्र की तैयारी आरम्भ हो चुकी है। इस वर्ष श्री पितांबरा पीठ मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के साथ श्री रूद्र चंडी महायज्ञ और भगवान श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भी है। श्री पितांबरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा के प्रमुख आचार्य दिनेश जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बुधवार 22 मार्च से गुरुवार 30 मार्च तक मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न होंगे, जिसमें देशभर के संत शामिल होंगे ।

इस अवसर पर निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज, हरिद्वार महामंडलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज परम अध्यक्ष देवी संपत मंडल अमरकंटक, महामंडलेश्वर महंत राजेश्री डॉक्टर राम सुंदर दास जी महाराज दूधाधारी मठ रायपुर, महामंडलेश्वर श्री 108 श्री धर्मदेव जी महाराज पटौदी हरियाणा, महामंडलेश्वर श्री 108 श्री मनमोहन दास जी महाराज इंदौर मध्य प्रदेश, श्री 108 श्री स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती जी महाराज शिव कुंज आश्रम काशी और आचार्य श्री सुभेष शर्मन राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज दिल्ली इस विशेष अवसर पर उपस्थित रहेंगे। आयोजन के क्रम में 22 मार्च बुधवार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को कलश यात्रा, पंचांग पूजन, यज्ञ मंडप प्रवेश, श्री मनोकामना घृत अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित, ध्वजारोहण, देव प्रतिष्ठा, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ आरंभ होगा, तो वहीं 22 मार्च गुरुवार को श्री शारदे स्वर पारदेश्वर महादेव रुद्राभिषेक और नमक चमक अनुष्ठान संपन्न होगा।

28 मार्च मंगलवार चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी को अग्नि स्थापना और हवन की जाएगी। 29 मार्च को अधिवास, जलाधिवास, अन्न अधिवास, घृत अधिवास, फल अधिवास, पुष्पा अधिवास, शैय्या अधिवास विधि पूर्वक संपन्न की जाएगी। 30 मार्च गुरुवार चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी की तिथि पर परम ब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की प्रतिमा महा न्यास प्राणप्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी ।इसी तिथि पर श्री राम सहस्त्रनाम, हवन ,कन्या पूजन और यज्ञ की पूर्णाहुति अर्पित की जाएगी।
मंदिर परिसर में 22 मार्च से 30 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से संत सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। अनुष्ठान के दौरान यज्ञ आचार्य आचार्य श्री गिरधारी बल्लभ झा वेदांत आचार्य वैद्यनाथ धाम देवघर झारखंड भी उपस्थित होंगे, तो वही सारे अनुष्ठान में मुख्य यजमान हर्षवर्धन अग्रवाल अधिवक्ता एवं श्रीमती अदिति अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। श्री रूद्र चंडी महायज्ञ श्री प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और श्री बसंत चैत्र नवरात्र उत्सव की तैयारी अभी से आरंभ कर दी गई है ,जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओ से पहुंचने निवेदन किया गया है।


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बगलामुखी के समक्ष मनोकामना ज्योति कलश प्रचलित की जाएगी। घृत ज्योति कलश आजीवन सदस्यता ₹51,000, मनोकामना घी ज्योति कलश 2500 रुपए, संत विद्वानों एवं यज्ञ में शामिल होने वालों के लिए स्वल्पाहार जलपान हेतु 5100 रुपए, संत विद्वानों के भोजन प्रसाद हेतु ₹11,000, संत विद्वानों के लिए फल दूध मिष्ठान के लिए 5100 रुपए एवं संत विद्वानों आदि के लिए प्रसाद भंडारा प्रतिदिन हेतु ₹15,000 की दानराशि सुनिश्चित की गई है, जिसे श्री पितांबरा पीठ पहुंचकर अथवा आचार्य दिनेश जी महाराज के मोबाइल नंबर 73546 78899 एवं 94241 73298 पर संपर्क कर प्रदान किया जा सकता है। आपको स्मरण करा दे कि इसी मंदिर परिसर में ही महाशिवरात्रि के अवसर पर 108 किलो वजनी पारद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा देशभर से उपस्थित संतों की उपस्थिति में किया गया था, जिसका दर्शन पूजन परम शुभकारी माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!