

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सोमवार को विधानसभा में पेश अपने मौजूद कार्यकाल के अंतिम बजट में बिलासपुर को कई सौगात दी गयी है। इसी बजट में सरकंडा आसावन क्षेत्र को कोनी से जोड़ने वाली 2.72 किलोमीटर बिलासपुर के पत्रकार कॉलोनी पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए शासन द्वारा 1.30 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। इसी क्षेत्र में सड़क और नाली के लिए अगले सत्र में 26 लाख के संभावित व्यय की भी चर्चा हुई है। इस सड़क का प्रस्ताव काफी समय से शासन को भेजा गया था, जिस पर इस बजट में स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सड़क पर डामरीकरण से जहां सरकंडा अशोकनगर क्षेत्र सीधी कोनी रामकृष्ण आश्रम से जुड़ जाएगा तो वही यही स्थित पत्रकार कॉलोनी पहुंच मार्ग बन जाने से क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास भी होगा।

पत्रकार कॉलोनी के अलावा यहां कई और निजी निर्माण भी होने हैं। इस सड़क के बन जाने से इसमें तेजी आएगी। अशोक नगर पानी टंकी से लेकर कोनी स्थित सिटी बस स्टैंड तक इस सड़क के लिए बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष इरशाद अली ने लंबे वक्त से प्रयास किया, जिन्होंने इस घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उनका वर्तमान में एकमात्र लक्ष्य शासन से और 5 एकड़ जमीन स्वीकृत कराना है ताकि सभी वंचित पत्रकारों को अपने आवास निर्माण के लिए पर्याप्त भूखंड मिल सके।
