यूनुस मेमन
एक बार फिर बिलासपुर पुलिस ने निजात अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इसी क्रम में तोरवा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। ठंड में शराब का सेवन बढ़ जाता है। कई लोग बेखौफ होकर सार्वजनिक स्थानों पर ही शराब पीने लगते हैं। तोरवा पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर ऐसे ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है।
नाम आरोपी– 1. अजीत यादव पिता समारू लाल यादव उम्र 28 साल ग्राम टिकारी थाना मस्तूरी बिलासपुर 2. सुग्रीव यादव पिता रामनाथ यादव 33 साल ग्राम टिकारी थाना मस्तूरी बिलासपुर 3. सत्यनारायण केवट पिता मनीराम केवट उम्र 25 साल ग्राम ध्रुवाकारी थाना पचपेड़ी बिलासपुर 4. लक्ष्मण यादव पिता धनाराम यादव उम्र 52 साल ग्राम टिकारी थाना मस्तूरी बिलासपुर 5. कृष्ण कुमार सोनी पिता दौलत राम सोनी उम्र 38 साल पता देवरीखुर्द बिलासपुर
इसी तरह चकरभाठा पुलिस ने भी भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जप्त किया। आरोपी के कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2200 है। शराब बेचने से हासिल 720 रुपए भी पुलिस को मिले। इस मामले में पुलिस ने दुर्गा डीह चकरभाठा निवासी धनेश्वर प्रसाद कोसले को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि धनेश्वर कनेरी पुल के नीचे भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को शराब समेत पकड़ा।
इस बीच कोटा पुलिस ने सलका नवागांव खार में जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 4250 बरामद किए गए। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा जिन्हें मुचलके पर छोड़ भी दिया गया।
01. देवारी लाल यादव पिता परसराम उम्र 20 साल साकिन लहरापारा थाना पाली जिला कोरबा
02. पंचम राम देवांगन पिता बलराम प्रसाद उम्र 34 साल साकिन नवागांव थाना कोटा
03. दीपक साहू पिता चंद्र कुमार साहू उम्र 25 साल साकिन नवागांव थाना कोटा
04. चंद्रपाल पिता राम बिहारी बिंझवार उम्र 25 साल साकिन ढेलवापुर थाना कोटा
05. आदित्य अनंत पिता दुकालराम अनंत उम्र 21 साल साकिन पिपरतराई थाना कोटा
रतनपुर पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 17 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया। जिसकी कीमत ₹2550 है। इस मामले में पुलिस ने भैंसा झार रतनपुर निवासी अनुज कुमार राज को गिरफ्तार किया है। अनुज ने अपने घर के पीछे यह शराब छुपा कर रखा था।
कोटा पुलिस ने भी दो आरोपियों के कब्जे से 24 लीटर महुआ शराब जप्त किया । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की। सौदान पारा कोटा में रहने वाली रजनी मरकाम के पास से पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब जप्त किया तो वहीं राजा मरावी के पास से भी पुलिस 12 लीटर महुआ शराब जप्त करने में कामयाब रही।