

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने मौजूद कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि पिछले 51 महीने से छत्तीसगढ़ की जनता को ठग रहे हैं, ठीक उसी तरह से आने वाले समय में लोगों को कैसे ठगा जाय, उसी तरह से आने वाले समय में लोगों को कैसे ठगेंगे कैसे बेवकूफ बनाएंगे इसका पूरा प्लान भूपेश बघेल ने बना रखा है , किन्तु छत्तीसगढ़ की जनता होशियार है सब समझ चुके हैं इनके झांसे में आने वाला नहीं है 51 महीने से सो रहे थे क्या? अब फिर से चुनावी वादा चालू कर दिया , एक एक बेरोजगारों का डेढ़ लाख रुपए बनता है 5 साल मे ईमानदारी से डेढ़ लाख रुपया है प्रत्येक बेरोजगारों के खाते में डालो तब माना जाएगा कि आपने सही बजट पेश किया ।
