पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच ने मनाया होली मिलन समारोह, अबीर- गुलाल के साथ फाग गीतों की मस्ती में डूबे मेहमान

पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन इस रविवार को किया। पंधी स्थित फार्म हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच की नई कार्यकारिणी के साथ भोजपुरी समाज, मिथिला समाज और सहजानंद समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए ।

यहां अतिथियों का स्वागत गुलाब की पंखुड़ी और पुष्प वर्षा कर की गई, तो वही सभी अतिथियों का माल्यार्पण और अबीर गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों के साथ परिचय के पश्चात यहां फाग गीतों की गूंज से फार्म हाउस गुंजायमान हुआ। होली और फाग की मस्ती से सराबोर अतिथियों ने रंग, ठंडाई के साथ रंग पर्व होली मनाई ।

इस अवसर पर पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र दास द्वारा आयोजित प्रीतिभोज में भी अतिथि शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र दास ने कहा कि होली का उत्सव आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का पर्व है, इसीलिए सामाजिक परिवेश को सौहार्दपूर्ण बनाने के साथ भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य के साथ उनके फार्म हाउस पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल अतिथियों ने खूब मौज मस्ती की।

इस अवसर पर एस पी सिंह,वी एन झा,एच पी एस चौहान,एस के सिंह ,अभय नारायण राय ,अनिल दास ,डॉ सुशील कुमार ,संजय सिंह राजपूत ,बी बी तिवारी ,नरेंद्र दास , डॉ धर्मेंद्र दास,हरिशंकर कुशवाहा ,सुधीर झा ,दिलीप चौधरी ,राजनीश चौधरी, डॉ कुमुद रंजन सिंह, रूपेश कुशवाहा, सी पी सिंह,गोपाल सिंह,हरिओम दूबे, अनिल सिंह, सी एम सिंह, नथुनी झा, राम गोस्वामी, जे पी सिंह अयोधपुर, सतीश सिंह, पी सी झा, अभय कांत झा,
सुनील सिंह काका, चंदन सिंह, अभिषेक कुमार, आदित्य सिंह, रवि मिश्रा, राहुल शर्मा, अमित झा , राजेश पटेल , जगदानंद झा , अंशु , आनंद तिवारी ,
नीरज सिंह,
जे पी सिंह ( एन टी पी सी),
धनंजय झा, विनोद सिन्हा,
गणेश गिरी,आनंद मोहन,
पंकज सिंह, अमित सिंह,
शिव प्रसाद आग्रे, नंदन कुमार सिंह, रंजय सिंह,
ललितेश सिंह, निर्भय चौधरी ( गुड्डू), नालनी सिंह,
कमलेश सिंह, ब्रैंडन डिसूजा,
विनय चंद्रा, स्मृति गुप्ता,
अमल जैन, वर्तिका सिंह,
गरिमा देवांगन, मांशु गुप्ता,
कमल आर्या, आशीष चौधरी,
केशव झा, कुंदन ठाकुर,
आलोक ठाकुर, हर्ष ठाकुर,
शुभम ठाकुर, संतोष मिश्रा,
विक्रम चौधरी, अनमोल झा,
विक्रम चौधरी, आलोक सिंह,
राहुल सिंह, मुन्ना सिंह,
सपना सराफ़, प्रशांत सिंह,
रौनक गंभीर, प्रशांत मिश्रा, श्याम मिश्रा, अवधेश गिरी,
रामसखा चौधरी, अरविन्द सिंह, रामदेव यादव,
मुखदेव यादव, किशन गिरी,
संतोष गिरी, कन्हैया चौधरी,
बी के मिश्रा, अभिषेक सिंह,
नवल वर्मा , लकी श्रीवास आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर की कुछ तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!