
यूनुस मेमन

कोटा की पास स्थित ग्राम अमाली में मौजूद शुभ कॉरपोरेशन कोल डिपो में कोयले का डस्ट खाली करने के दौरान ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 EP 8001 के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार 33kv के संपर्क में ट्रेलर का चालक आ गया, जिससे मौके पर ही सीस रतनपुर निवासी ट्रेलर चालक राजेंद्र श्याम 28 वर्ष की मौत हो गई। बिजली का झटका लगने से वह ट्रेलर से नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रेलर में भी आग लग गई। इस मामले में कोटा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
