यूनुस मेमन
निजात अभियान के तहत रतनपुर पुलिस ने कुआं जति रतनपुर निवासी अनिल मानिकपुरी के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त किया है। होली के मद्देनजर अनिल मानिकपुरी ने यह बड़ा स्टॉक रखा था। रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र कुंआ जति से भारी मात्रा में शराब लेकर रतनपुर बेचने आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल में शराब लेकर आ रहे आरोपी को जूना शहर रतनपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹7500 है। ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब की काफी मांग होती है, क्योंकि यह काफी सस्ती होती है। होली पर इसकी मांग बढ़ जाती है। इसी वजह से पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आरोपी के मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।