आज दिनांक 03/03/2023 को पुलिस अधिक्षक श्री संतोष कुमार सिंह महोदय के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधिक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के मार्ग दर्शन पर कोनी पुलिस प्रभारी प्रशिक्षु डी एस पी श्रीमती नुपुर उपाध्याय द्वारा होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए फ्लैग मार्च कोनी बांबे आवास से होते हुए छोटी कोनी बड़ी कोनी देवनगर , घुटकू, निर्तू,तुरकडीह, बिरकोना, जलसो,सिमरतल, गतौरी,रामतला सेंदरी में निकाला गया एवं लाउड स्पीकर का उपयोग कर समझाइस दिया गया की शांति पूर्ण होली का त्योहार मनाए और नशे से दूर रहे ।

इधर सरकंडा पुलिस द्वारा स्थानीय बगदाई माता मंदिर समिति खमतराई के सदस्यों के साथ होली पर्व को ध्यान में रख कर शांति समिति की बैठक रखी गई,,सुझाए गए स्थानों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था बनाई जाएगी बताया गया,,साथ ही लोगों को निजात अभियान की मंशा से अवगत कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!