सिविल लाइन पुलिस ने गाँजा बेचने वाले को तो तोरवा पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ा, कोट सागर मेले में मारपीट के मामले में 11 आरोपी भी पकड़े गए

तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन मुल्क राज होटल के पास एक लड़का काले रंग का गमछा बांधकर चोरी का मोबाइल रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। रेलवे और तोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर बेलटुकरी बलोदा जांजगीर चांपा निवासी रमन कुमार कुर्रे को पकड़ा जिसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 5 नग मोबाइल बरामद हुए मोबाइल की कीमत की 21,500 रु है । चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

इसी तरह निजात अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने मगरपारा निवासी प्रमोद ध्रुव के पास से पूड़ियों के रूप में 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया। प्रमोद इन्हें इलाके में बेचा करता था । सूचना के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा। प्रमोद ध्रुव पहले भी शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है।

कोटसागर मेला में दो 26 फरवरी को पक्षों के बीच हुए गुटीय मारपीट के आरोप में 11 लोगों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है । इस मामले में नाबालिग समेत निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है


1.राहुल कौशिक पिता अमर कौशिक उम्र 21 साल साकिन पुरानी बस्ती

2.अतुल गुप्ता पिता आधी राम गुप्ता उम्र 21 साल साकिन नदिया पार कोटा

  1. विशाल विश्वकर्मा पिता रामसिंह विश्वकर्मा 21 साल साकिन कोट सागर पारा थाना कोटा जिला बिलासपुर

1.भीमू साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 24 साल कोटा

2.सीमू साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 23 साल कोटा

  1. विकास यादव पिता कलेश यादव उम्र 24 साल कोटसागरपारा कोटा

4.दीपक गोंड पिता समरूप उम्र 19 साल साकिन कोटसागरपारा कोटा

5.अभिषेक खांडे पिता अनिल खांडे उम्र19 साल कोटसागरपारा कोटा

  1. मोटू उर्फ योगेश तिवारी पिता मनोहर प्रसाद तिवारी उम्र 21 साल साकिन बंधवापारा कोटा

7.मोना ठाकुर पिता अशोक सिंह उम्र 21 साल साकिन मस्जिदपारा कोटा

8.कृष्णा उर्फ छोटू साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 21 साल साकिन डोंगरीपारा कोटा

09.तथा एक विधि संघर्षरत बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!