आलोक
मार्च महीने के साथ परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो गया। 1मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई जो 31 मार्च तक जारी रहेगी, तो वही 1 मार्च से ही कॉलेजों में भी प्रायोजित परीक्षाएं शुरू हो गई। दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगी। 15 मार्च से अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होगी।
बिलासपुर जिले में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 122 केंद्र बनाया गए हैं। बारहवीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सुबह 9:00 बजे से आरंभ हुई परीक्षा में विद्यार्थियों ने हिंदी का पर्चा हल किया। हिंदी का पेपर होने के कारण यह सभी के लिए आसान रहा और अधिकांश परीक्षार्थी प्रसन्न नजर आए । सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर यह परीक्षा दोपहर 12:15 बजे खत्म हुई। इधर बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए 6 उड़नदस्ता टीम तैयार की गई है जो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में जाकर जांच कर रही है। इस बार चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच परीक्षाएं संपन्न की जा रही है। अच्छी तरह जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।
वहीं कल से दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं भी आरंभ हो रही है। इस वर्ष 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 23,304 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं । कोरोना काल के बाद इस बार ऑफलाइन परीक्षा होने से छात्रों में बेचैनी है। पिछले साल की तुलना में इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 3816 ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इस बार सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों के साथ शिक्षकों के पास भी मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं।