
बब्बू सिंह उसके झांसे में आ गया और 6 सितंबर 2019 को एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया गया, जिसमें अवध किशोर ने उसके कई जगह हस्ताक्षर लिए वही फॉर्मेलिटि के नाम पर उससे 5 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसी दौरान बीच-बीच में उसने और 4 लाख की राशि नगद और नेट बैंकिंग के जरिए हासिल कर लिए। दावा किया गया कि 15 दिनों में उसे ठेका दे दिया जाएगा लेकिन इसी तरह 1 महीने बीत गए और न तो बब्बू सिंह को वर्क आर्डर मिला और न हीं कोई माकूल जवाब। इस बीच जब भी बब्बू सिंह, अवध किशोर से संपर्क करता तो वह टाल मोल मटोल करने लगता । इसके बाद बब्बू सिंह को यह एहसास हुआ कि वह ठगा गया है, जिसके पश्चात उसने थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया और वह लगातार आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश करती रही। टीम आरोपी को पकड़ने गुड़गांव हरियाणा और दिल्ली गई लेकिन अवध किशोर बहुत ही शातिर अपराधी निकला, जो बार-बार अपना ठिकाना बदल लेता था लेकिन पुलिस ने भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। पुलिस ने अवध किशोर को पकड़ने के लिए एजेंट बनकर जाल बिछाया, जिससे अवध किशोर उनके फंदे में फंस गया और पुलिस ने द्वारिका दक्षिण पश्चिम से अवध किशोर को धर दबोचा। बड़ा सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर अपराधी अवध किशोर के संबंध में जानकारी हुई कि और भी कई राज्यों की पुलिस को ठगी के मामले में उसकी तलाश है ।बिलासपुर पुलिस अन्य राज्यों के साथ भी तालमेल बनाकर उन्हें अवध किशोर की गिरफ्तारी की सूचना दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में अवध किशोर के संबंध में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे।
