महमंद के बूथ क्रमांक 139 पहुंच कर मस्तूरी विधायक डॉ. बांधी ने सुनी मन की बात

26 फरवरी ।छत्तीसगढ़ विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने रविवार को मस्तूरी विधानसभा के ग्राम महमंद बूथ क्रमांक 139 पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। इस दौरान महमंद भाजपा के बूथ लेवल के कार्यकर्ता पदाधिकारी से लेकर भाजपा नेता सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वयं एक बूथ पर रहकर देश के प्रधानमंत् की जुबानी देशवासियों के मन की बात सुनी इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और नमन किया।
मन की बात की शुरुआत प्रधानमंत्री ने इंसान के जीवन में स्पर्धा में जाने अहमियत से की
उन्होंने इंसान के जीवन में स्पर्धा का शामिल होना अति आवश्यक बताया। आगे ई संजीवनी टेलीकंसल्टेशन के जरिए चिकित्सक और मरीज को आत्म सुकून के साथ-साथ आराम के सुखद एहसास की बात की। उन्होंने यूपीआई की ताकत बढ़ने और त्रिवेणी कुंभ के माध्यम से विरासत को बचाने के महत्व के बारे में भी चर्चा की। लोगों में स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता के प्रमाण के लिए हरियाणा के भिवानी में युवा टीम के कार्य की सराहना की।

इस मौके पर बांधी ने कहा कि संगठन की दृष्टि से सामूहिक रूप से इकट्ठा होना यह बहुत अच्छा कार्य है। एकत्रीकरण के माध्यम से हमारा संगठन विश्व के सबसे बड़े संगठन के रूप में जाना जाता है। हमारी सरकारों ने अपने संकल्प पत्र में जो कहा है, उसे किया भी है। बाकी अन्य दल गठजोड़ कर सत्ता पर काबिज होने के लिए जनता को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकते हैं मगर जनता जाग चुकी है। अब उनकी दाल गलने वाली नहीं। उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से आगामी मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!