
यूनुस मेमन

एसपी के निर्देश पर बिलासपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार अवैध नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान निजात के तहत कार्यवाही की जा रही है। एक अंतराल के बाद बिलासपुर में हुक्का बार और कैफे के खिलाफ कार्रवाई की गई। अग्रसेन चौक के पास स्थित कैफे में छापे के दौरान कोटपा एक्ट के उल्लंघन का मामला सामने आया, जहां मौजूद नाबालिक कस्टमर भी स्मोकिंग करते पाए गए, जिसके बाद कैफे संचालक सोन गंगा कॉलोनी निवासी सक्षम चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इसी कड़ी में तोरवा पुलिस ने जन जागरूकता के मकसद से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद 150 ऑटोरिक्शा में निजात अभियान से संबंधित पोस्टर लगाए और ऑटो चालकों को भी नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी गई। बिलासपुर में बड़ी संख्या में मौजूद ऑटो शहर का भ्रमण करते हैं इसलिए यह विज्ञापन के अच्छे साधन माने जाते हैं, इसका उपयोग अब बिलासपुर पुलिस भी कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने आम लोगों की सूचना पर ही 25 किलो गांजा पकड़ते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया ।

सिरगिट्टी पुलिस ने भी अपने थाना क्षेत्र के नगपुरा अटल चौक के पास एक व्यक्ति द्वारा धारदार तलवार लहराने की खबर पाकर कार्यवाही की। इस मामले में राजेश गोड़ के पास से धारदार हथियार जप्त किया गया, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
