पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी का पंजा काटकर अलग कर देने वाले जालिम पति को पुलिस ने ढूंढ निकाला

यूनुस मेमन

अपनी पत्नी का पंजा काटकर शरीर से अलग कर देने वाले जालिम पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोटा में रहने वाली ज्योति रानी जगत का विवाह 2021 में फास्टरपुर के प्रशांत लाल उर्फ मोटू से हुई थी। प्रशांत शादी के बाद से ही ज्योति रानी से लगातार लड़ाई झगड़ा करता था, जिसके कारण 1 साल पहले ही ज्योति रानी जगत पति से तंग आकर अपने मायके कपसिया कला में आ कर रही थी। ज्योति रानी ने इस दौरान अपने पति प्रशांत के खिलाफ कुटुंब न्यायालय में मामला भी दर्ज कराया था।

अपनी पत्नी को धमकाने और इस दर्ज मामले को वापस लेने की धमकी देने 13 फरवरी की रात करीब 10:30 बजे प्रशांत लाल ज्योति रानी के घर कपसिया कला पहुंच गया। ज्योति रानी के कमरे का दरवाजा तोड़कर वह अंदर घुसा और कोर्ट में उसके खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने की बात कहने लगा। जब पत्नी नहीं मानी तो गंदी गंदी गाली देते हुए जान लेने की नीयत से उस पर धारदार हथियार से वार किया। ज्योति रानी जगत ने अपने बचाव में बाया हाथ आगे किया तो धारदार हथियार से उसका पंजा हाथ से कटकर अलग हो गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद प्रशांत लाल भाग खड़ा हुआ, जिसकी शिकायत ज्योति रानी के भाई अविनाश जगत कोटा थाने में की थी।

पुलिस तब से आरोपी की तलाश कर रही थी। मगर शातिर आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस जब उसका पीछा करते हुए दाधा पारा चकरभाटा कोल डिपो पहुंची तो वह ट्रक में बैठ कर भाग रहा था। पुलिस ने पीछा कर दाधा पारा फाटक के पास प्रशांत लाल उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया, तो वहीं घायल ज्योति रानी का इलाज मेकाहारा अस्पताल रायपुर में चल रहा है। जालिम पति के खिलाफ धारा 452, 294, 323 ,506 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!