

निजात अभियान के तहत सरकंडा पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए आरोपी से 9 लीटर महुआ शराब जप्त किया। सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्या चौक चिंगराजपारा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर नया तालाब के पास रहने वाले राजकुमार साहू को पकड़ा जिसके पास से करीब 9 लीटर महुआ शराब जब्त की गई ।

वही सरकंडा पुलिस ने नशीली कफ सिरप और इंजेक्शन बेचने वाले चांटीडीह निवासी पप्पू श्रीवास को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस को टिकरापारा निवासी संजीव कुमार छाबड़ा की तलाश है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बंधु मौर्य कंपलेक्स चांटीडीह के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित कफ सिरप और प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रहा है। सरकंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के अनुसार पप्पू श्रीवास को पकड़ा, जिसके कब्जे से 20 नग नशीला कफ सिरप और 104 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ। नशीले पदार्थ से हासिल ₹41,200 भी पुलिस ने जप्त किया है। पूछताछ में पत्र पता चला कि यह नशीले पदार्थ उसे टिकरापारा निवासी संजीव कुमार छाबड़ा ने नागपुर से लाकर दिया था। पुलिस उसे भी तलाश कर रही है।

इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने जूना बिलासपुर क्षेत्र में तलवार लहरा कर लोगों को डरा रहे गुलशन कालडा को गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही गई है।