


निजात अभियान के तहत बिलासपुर को नशा मुक्त करने का प्रयास चल रहा है। एसपी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस लगातार इसे लेकर मुहिम चला रही है। एक तरफ शहर में बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ भी लगातार कार्यवाही कर उसकी कमर तोड़ने की कोशिश जारी है। इसी क्रम में आम लोगों से इस अभियान को साझा करने और उन्हें इससे जोड़ने की मुहिम के तहत सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को रामा मैग्नेटो मॉल में कार्यक्रम आयोजित कर अभियान की जानकारी आम लोगों को दी । उन्हें बताया गया कि निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध कार्यवाही में जनता से मिली हर सूचना को गोपनीय रखकर उस पर कार्रवाई की जाती है। वहीं युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की भी समझाइश दी गई।


इसी तरह सिविल लाइन पुलिस ने शहर के दूसरे मॉल 36 मॉल में भी जनता के बीच जाकर निजात अभियान की जानकारी साझा की। उन्हें बताया गया कि किस तरह से इस अभियान में भागीदारी निभाते हुए आम लोग भी पुलिस की मदद कर सकते हैं।