


मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाला चोर 24 घंटे में पकड़ाया। पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम सोन लोहारसी में एटीसी कंपनी का टावर है जिसमें अमरराजा कंपनी के 24 नग बैटरी लगे हुए थे। 16 फरवरी को रात करीब 9:00 बजे अचानक टावर बंद हो गया। दूसरे दिन सुबह जांच करने पर पाया गया कि टावर में लगे दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और अमर राज कंपनी के 24 में से 9 बैटरी गायब है, जिसकी कीमत करीब ₹70,000रु है । पुलिस ने शिकायत के बाद चोर की तलाश शुरू की। पुलिस की तलाश मूलतः ग्वालियर निवासी और वर्तमान में पामगढ़ में रहने वाले घनश्याम सिंह भदौरिया तक जाकर पूरी हुई, जिसने टावर से बैटरी चुराई थी। चोर की निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ी में छुपाई गई 9 नग बैटरी बरामद कर ली है। चोरी के आरोप में घनश्याम सिंह भदोरिया को गिरफ्तार किया गया है।