रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज बालोद जिले के ग्राम गुरूर पहुंचे, जहां वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादों को पूरा न करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच ने अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के अधूरे वादों पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार को घेरते हुए कहा कि आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री भपेश बघेल के रवैये से त्रस्त हैं, छत्तीसगढ़ सरकार चार साल पूरे होने के बाद भी अपने जनघोषणा पत्र में किए गए वादों की अनदेखी कर रही है, यह सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।डॉ रमन सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को समर्थन की घोषणा की।