

पार्श्व गायिका मोनिका खुरशेल की जयंती के अवसर पर
ऑर्केस्ट्रा म्यूजिक मेलोडी एवं V3 इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ सुपर सिंगर के फिनाले का आज दिनाँक 23 फ़रवरी 2023 दिन गुरुवार को तितली चौक ,
रेल संस्कृति निकेतन के पास किया जायेगा ।इसमें छत्तीसगढ़ के 45 सिंगर अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देंगे। दूसरे राउंड में 10 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा ।जिसमे से प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय विजेता की घोषणा की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए 80 प्रतिभागियों ने अपना स्वर परीक्षण जनवरी एवम फ़रवरी माह में दिया था ।इस कार्यक्रम के जज के रूप में फ़िल्म डाइरेक्टर गणेश मेहता जी, श्रद्धा मंडल जी ,निधि के,.वर्मा जी एवम मनेंद्र सिंह पाल जी अपना निर्णय देंगे । कार्यक्रम के आयोजक नीरज जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
छत्तीसगढ़ की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना एवम उन्हें मंच प्रदान करना मात्र है ।इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में आलोक घोरे,पंकज सोनी,प्रवीण कोचर,नीरज नामदेव,आंनद गुप्ता,आशुतोष कटकवार एवम एस. चंद्रशेखर है। जिन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के दिन रात एक कार दिए । बिलासपुर की संगीत प्रेमी जनता से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में पधारकर अपना अमूल्य योगदान दे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अमर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे ।
