सिरगिट्टी पुलिस ने सटोरिये को पकड़ा, तो वही सरकंडा पुलिस की अवैध कबाड़, मारपीट और आर्म्स एक्ट के खिलाफ कार्यवाही

अपराध पर नियंत्रण के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध शराब नशे के कारोबार, कबाड़ और जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है । इसी क्रम में थाना सिरगिट्टी ने प्राप्त सूचना के बाद शांति नगर तिफरा में रेड किया तो बाजार चौक यदुनंदन नगर निवासी धनलाल साहू को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा, उसके पास से सट्टा पट्टी, नगद रकम ₹2570 जप्त किया गया है। तो वहीं सिरगिट्टी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर तीन गिरफ्तारी वारंट भी तामिल किया।

इधर सरकंडा पुलिस को भी पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि चांटीडीह में सूरज यादव नाम का व्यक्ति साईं मंदिर के पास लोहे का बड़ा कटार लेकर घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर ईरानी चौक निवासी मुकेश यादव को पकड़ा, जिसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार कटार बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।


सरकंडा पुलिस को एक और सूचना मिली थी कि अपोलो अस्पताल के पास एक व्यक्ति भुजाली नुमा हथियार लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है । पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां आरोपी विजय पांडे हथियार के साथ हाथ लगा। उसके भी खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

शराब पीना के लिए पैसे की मांग करने और पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाले लंबे समय से फरार ईरानी मोहल्ला निवासी अशरफ अली को भी सरकंडा पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। आरोपी ने अमरैया चौक चिंगराजपारा निवासी रामलाल कोसले की पिटाई इस बात पर कर दी थी कि उसने उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिया। घटना के बाद से अशरफ अली फरार था। आरोपी के अपने मोहल्ले में होने की सूचना पाकर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया ।


सरकंडा पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ भी कार्यवाही की है । पठान मोहल्ला स्थित कबाड़ गोदाम में छापामार कार्रवाई कर आरोपी संतोष रजक के कब्जे से 8.70 क्विंटल लोहे का कबाड़ जप्त किया गया है, जिसकी कीमत ₹19000 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!