

पूज्य सिंधी पंचायत एवं शांता फाउंडेशन के सामूहिक तत्वावधान में आयोजित 45 दिवसीय जूडो कराटे शिविर का समारोह तोरवा सिंधु भवन में आज दिनाँक 14/06/2022 को समापन हुआ। समारोह में प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट प्रदान किया गया,45 दिवसीय जूडो कराटे शिविर के समापन समारोह के शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ संतोष गेमनानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उन्होंने ने कहा कि जूडो कराटे शिविर में बेटियां आत्म रक्षा के उपाय सीखकर खुद के साथ ही दूसरों की भी रक्षा कर सकेंगी। यदि छात्राएं आत्म रक्षा करने में सक्षम होंगी तो उनके अभिभावक भी बेफिक्र रहेंगे।

समाज सेविका सुश्री नेहा तिवारी ने कहा कि जूडो कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बेटियां हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेंगी।कार्यक्रम के अंत मे शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि इस शिविर में 50 से अधिक बच्चे,बच्चियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आने वाले समय में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें छात्राएं आत्म रक्षा के गुण सीख सकें।कार्यक्रम का संचालन सुनील आहूजा ने किया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में किशोर गेमनानी, मोती राम गंगवानी,निम्मा जीवनानी,नेहा तिवारी,घनश्याम सिंह उपस्थित रहें।

