
यूनुस मेमन

सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक की भी रविवार को मौत हो गई। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक में 31 दिसंबर की रात दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी, जिसमें ग्राम मेंडरा निवासी दो सगे भाई विशाल यादव और आदित्य यादव बुरी तरह जख्मी हो गए थे। दोनों एक बाइक पर सवार थे। उनकी बाइक दूसरी तेज रफ्तार बाइक से टकरा गई थी। दोनों को ही घायल अवस्था में सिम्स भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान 1 जनवरी को आदित्य यादव की मौत हो गई थी। आदित्य के बड़े भाई विशाल यादव की चिकित्सा एक निजी अस्पताल में चल रही थी, जहां रविवार 5 जनवरी को उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों बेटों की सड़क हादसे में मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
