बिलासपुर में अचानक चोरी की घटनाएं बढ़ गई। बीती रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास तीन चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। इसी तरह से तोरवा थाना क्षेत्र बुधवारी बाजार स्थित रेड क्रॉस मेडिकल स्टोर में घुसकर चोर काउंटर में रखे 47,000 लेकर चलते बने। कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार स्थित कंचन मसाला दुकान में भी चोरों ने नगद रुपए चुरा लिए। 15 दिन पहले भी इसी दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। इन चोरियों में किसी बाहरी गिरोह का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों की आमद की जांच शुरू की है। तारबाहर पुलिस ने भी शनिवार को तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित लॉज, होटल आदि की सरप्राइज चेकिंग की। लॉज ,होटल में रुकने वालों की आईडी कार्ड जांच किए गए। वे कहां से आए हैं और कहां जाना है, साथी ही वे बिलासपुर में किस काम से आए हैं इसकी पूछताछ की गई है , ताकि संदेहियों का पता चल सके।