गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के लोकप्रिय युवा नेता सुनील शुक्ला नान्हू को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.ज्ञातव्य है कि सुनील शुक्ला लंबे समय से भारतीय जनता युवा मोर्चा की राजनीति में पूरी सक्रियता से जुड़े हुये है.मरवाही विधानसभा के लगभग प्रत्येक बूथ तक उनकी पहुंच है और वे सतत कार्यकर्ताओं के सम्पर्क में रहते हैं.उनकी नियुक्ति से भाजपा को लाभ मिलना निश्चित हैं.भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनील शुक्ला की नियुक्ति पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का आभार व्यक्त किया है.