धनंजय गोस्वामी बनाए गए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

बिलासपुर में हिंदुत्व और सभी ज्वलंत मुद्दों पर मुखर एवं सक्रिय रहे बिलासपुर के भाजयुमो नेता धनंजय गोस्वामी को भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की सहमति पर धनंजय गोस्वामी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है । दिग्गज भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव के काफी करीबी रहे धनंजय गोस्वामी ने उनकी प्रेरणा से साल 2013 में भाजयुमो ज्वाइन किया था। वैसे 2008 से ही वे संघ परिवार से भी जुड़े हुए हैं। इस दौरान धनंजय गोस्वामी ने बजरंग दल, जूदेव सेना प्रदेश प्रमुख , धर्म सेना जिला संयोजक के पद पर रहते हुए हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों, धर्मांतरण, लव जिहाद के खिलाफ जमीनी संघर्ष किया है। योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक आदर्श मानने वाले धनंजय गोस्वामी का नाम बिलासपुर के लगभग सभी बड़े आंदोलनों में शुमार रहा है। वर्तमान में वे भाजपा के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के करीबी माने जाते हैं।


भाजयुमो में जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी लाइन पर चलते हुए वे हिंदुत्व के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। धनंजय गोस्वामी ने बिलासपुर में नारी शक्ति टीम का भी गठन किया है, जिसमें शहर की कई जागरूक छात्राएं शामिल है, जिन्होंने कोरोना काल के अलावा सामान्य दिनों में भी जनजागृति और लोक हित में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!