मल्टीपरपज स्कूल बिलासपुर 1976 बैच का सोमवार को रियूनियन, जुटेंगे ऐसे पूर्व विद्यार्थी जो आज है अपने अपने क्षेत्र में बेहद सफल

शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में 1976 बेच के पूर्व विधर्थियो द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2023 को शाला परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।


इस आयोजन में शाला के पूर्व विधार्थियो के रूप में पूर्व मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल आई ए एस , पूर्व शिक्षा सचिव श्री हेमंत पहारे आई ए एस , छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन श्री शेलेंड्र शुक्ला, श्री संजय पिल्ले आईएएस, एडीजीपी, श्री जन्मजय महाेबे आईएएस कलेक्टर कवर्धा, श्री सत्यनारायण राठोर आईएएस, और अनेकों विधार्थी जो आज अपने क्षेत्रों में ख्यातिलब्ध स्थानों पर उनके द्वारा पूर्व शिक्षको जिन्होंने इस बेच को पढाया उनको सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले शिक्षक श्री सी आर के राव, डा आर डी सिंग, श्री एस एल केशरवानी, श्री एच बी शुक्ला, श्री बी एल शर्मा, श्री आर एस देवांगन, श्री वी एस तिवारी, को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!