तोरवा पुलिस ने ऑपरेशन निजात के तहत कार्यवाही जारी रखी है। इसी कड़ी में अवैध रूप से शराब ले जाते 2 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देवेंद्र खांडेकर नाम का व्यक्ति राजश्री पान मसाला लिखे नीले रंग के झोला को मोटरसाइकिल में रखकर पावर हाउस तरफ से लाल खदान ढेका की ओर शराब लेकर जा रहा है। तुरंत पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर देवरीखुर्द मोड़ पुराना पुलिस चौकी के पास हुलिया में बताए गए व्यक्ति को पकड़ा, जिसने अपना नाम एमरशाही मस्तूरी निवासी देवेंद्र खंडेकर बताया। फिलहाल वो गगन ढाबा ढेका में रह रहा था। उसके पास मौजूद झोले के अंदर 35 पाव देसी प्लेन शराब मिली। 6.3 लीटर शराब की कीमत ₹2800 है ।शराब के साथ मोटरसाइकिल को भी जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इसी तरह तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के कन्वेयर बेल्ट के झोला में शराब लेकर एक व्यक्ति छाबड़ा पैलेस के सामने वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्राम कर्रा मस्तूरी निवासी श्यामलाल केवट को पकड़ा, जिसके झोले के अंदर 33 पाव प्लेन देसी मदिरा बरामद हुई। 5.40 लीटर शराब की कीमत ₹2640 है। आरोपी को शराब समेत गिरफ्तार किया गया है।