

थाना पचपेड़ी के मानिक चौरी में रहने वाली शांताबाई मरावी का पड़ोसी रामकुमार नेताम अपनी बाड़ी की तरफ से दीवार खड़ी कर रहा था। शांताबाई का कहना है कि यह दीवार रामकुमार उनकी जमीन पर बना रहा था। जब शांताबाई ने इसकी जानकारी देते हुए रामकुमार को दीवाल बनाने से मना किया तो वह गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। शोरगुल सुनकर शांताबाई के काका ससुर दिलेश्वर राज आए और बीच-बचाव का प्रयास किया, जिससे रामकुमार नेताम भड़क गया और वह भाग कर अपने घर गया जहां से एक चापड़ नुमा हथियार लेकर आया और सब को जान से मार देने की धमकी देते हुए मारने को दौड़ाया। किसी तरह भागकर इन लोगों ने अपनी जान बचाई। इसकी शिकायत पचपेढ़ी भी थाने में की गई थी। पुलिस ने धारा 294 506 323 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए रामकुमार नेताम को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है।
